Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सफाया जारी है. बुधवार दोपहर हुए एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. बारामूला में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसमें सेना और पुलिस का एक-एक जवान घायल हो गया. इसके बाद सुरक्षाबलों के ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. अब भी पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने कहा है जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे: Sanjay Raut