जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर हो गया है. वहीं, एक सीआरपीएफ भी जवान भी मुठभेड़ में शहीद हो गया. बता दें कि मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके राइफल और एक बैग बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान और वह किस समूह से जुड़ा था, उसका पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे गांव में छिपे एक आतंकवादी द्वारा की गयी गोलीबारी में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत