जम्मू कश्मीर में एकबार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है. राजौरी जिले में सोमवार रात को आतंकवादियों ने सेना में सिपाही के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. बताया गया कि यह घटना तब घटी जब पीड़ित अब्दुल रज्जाक थानामंडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद से बाहर आया. अधिकारियों ने कहा कि रज्जाक का भाई क्षेत्रीय सेना में सिपाही है.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने करीब से गोली चला दी. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अहम ये है कि अप्रैल के इस महीने में घाटी में टारगेट किलिंग की ये तीसरी वारदात है.
US Report On Manipur: मणिपुर हिंसा पर सामने आई अमेरिकी रिपोर्ट, किया गया ये बड़ा दावा