जम्मू-कश्मीर सरकार ने नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को बुधवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के Divisional Commissioner वी के बिधूड़ी और श्रीनगर के उपायुक्त बिलाल मोहिउद्दीन ने गांदरबल का दौरा किया और मंगलवार को झेलम नदी में डूबे लोगों के परिजनों से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जान हानि पर सांत्वना दी और प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की. हादसे के समय नाव में 19 लोग सवार थे जिनमें से छह लोग नदी में डूब गए जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं.10 लोगों को बचा लिया गया.