Jammu and Kashmir: डोडा में मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Updated : Jun 12, 2024 10:04
|
PTI

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य आतंकवादी हमले में पुलिस और सुरक्षा बल कठुआ जिले के सैदा सुखाल गांव में छिपे एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए अभियान में जुटे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक गांव पर आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया.

आतंकियों ने चौकी पर की गोलीबारी- पुलिस

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर स्थित चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल से अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। उन्होंने बताया कि अभियान को तेज करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को इलाके में भेजा गया है. कठुआ जिले में के कूटा मोरहुंदर हीरानगर थाना क्षेत्र के निकट सैदा सुखल गांव में छिपे एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान जारी रखा है. पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है. पुलिस के मुताबिक, एक घर में रहने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ओमकार नाथ को हाथ में चोट लगी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि उसकी पत्नी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. सैदा सुखल में अभियान उस समय शुरू हुआ जब हाल में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मंगलवार देर शाम गांव में दिखाई दिए. पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने कई घरों से पानी मांगा, जिसके कारण गांव वालों को संदेह हुआ। जब गांववालों ने शोर मचाया तब आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. हीरानगर थाना प्रभारी और उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादी ने पुलिस दल पर हथगोला फेंकने की कोशिश की थी. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने कठुआ अभियान के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, ''दो आतंकवादी जो हाल में (सीमा पार से) घुसपैठ करके आए थे, रात आठ बजे (मंगलवार) के आसपास सैदा सुखल गांव में दिखाई दिए और एक घर से पानी मांगा। लोग डर गए और जैसे ही सूचना मिली, उपमंडल पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल गांव में पहुंचा.''

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के अनुसार, एक आतंकवादी को मार गिराया गया और हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के निकट गांव में अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके राइफल और एक बैग बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान और वह किस समूह से जुड़ा था, उसका पता लगाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया, ''एक आतंकवादी ने हथगोला फेंकने की कोशिश की, जिसे मुठभेड़ में मार गिराया गया जबकि दूसरा आतंकवादी गांव में छिपा हुआ बताया जा रहा है.'' रविवार को रियासी के शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को कटरा ले जा रही बस पर हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने के बीच ये घटनाएं हुई हैं. दो दिन पहले हुए इस हमले में बस सड़क से गहरी खाई में जा गिरी थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हुए थे. 

UP Crime: नोएडा में वर्कर्स ही बने बदमाश और ले उड़े 38 लाख रुपये, कैसे दिया वारदात को अंजाम?

Jammu Kashmir

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?