जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शनिवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां स्कॉर्पियो सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चार यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के निपोरा इलाके में हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हादसा का कारण क्या है. पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Vs PM Modi: पीएम के बयान पर बोले सपा प्रमुख 'जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी'