जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे में 10 लोगों की मौत पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए सख्त चेतावनी दी है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा." दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में रविवार को शपथ लेने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और Director General of police आर.आर. स्वैन से हालातों का जायजा लिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे में 10 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति मुर्मू ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’’