जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शामिल दो आतंकवादियों का सेना ने स्केच जारी किया है. साथ ही ऐलान किया है कि जो भी इन आतंकियों के बारे में जानकारी देगा और गिरफ्तारी में मदद करेगा, उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. बता दें कि पुंछ में 4 मई को आतंकियों ने वायुसेना की गाड़ी पर हमला किया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया था, जबकि अन्य चार घायलों का इलाज चल रहा है.
इस आतंकी हमले के बाद से ही इलाके में सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सशत्र बुलेटप्रूफ वाहनों और डॉग स्क्वॉयड को लगाया गया है. इससे पहले रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया था.
वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन, डीआइजी तेजेंदर सिंह, सेना और खुफिया विभाग के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयर फोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 घायल