उरी में रविवार 23 जून को 2 आतंकियों के शव मिले है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी थी और उन्हें निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. इसी गोलीबारी में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
इसे भी पढ़ें- Atishi Hunger Strike: 'जिस गेट से दिल्ली में पानी आता है, उसे हरियाणा ने बंद किया', आतिशी का बड़ा आरोप