Lok Sabha Elections: जम्मू कश्मीर में अब तक तीन चरण में चुनाव हो चुका है. इस बीच यहां श्रीनग में 38 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. इसे लेकर KNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि वोट प्रतिशत 70% होगा. क्योंकि लोगों में वोटिंग को लेकर इतना उत्साह था कि वो वोट दे सकें. मुझे नहीं पता कि यह इतना कम क्यों था. लोग अपनी बात कहने और अपने प्रतिनिधियों को संसद में भेजने के लिए बहुत उत्सुक हैं.'
फारूख अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारे बच्चे नशा कर रहे हैं. हमारी नस्लें खत्म हो रही हैं. एक पूरी पीढ़ी खतरे में है. इस चीज को खत्म करने के लिए निकले हुए हैं, मगर वोटिंग प्रतिशत मेरी सोच से कम है. वोटिंग प्रतिशत 70 होनी चाहिए थी.'
इसे भी पढ़ें- Air India Express की उड़ती फ्लाइट में लगी आग, 185 लोगों की अटकी जान...देखें फिर क्या हुआ