अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जम्मू से सामने आए वीडियो में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्थल पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू बेस कैंप में ट्रायल रन किया गया. जम्मू डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार, ADGP जम्मू आनंद जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगी.
दक्षिण जम्मू SDM मनु हंसा ने कहा, "सरस्वती धाम टोकन सेंटर है यहां से यात्रियों को ऑफलाइन टोकन दिया जाता है जिसके आधार पर लोगों का आगे रजिस्ट्रेशन होता है और तय होता है कि आगे वो किस दिन यात्रा करेंगे. हमारे 3 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर हैं. आज हमारे पास 27 जून की रजिस्ट्रेशन का 1000 लोगों कोटा आया है ये लोग 29 को यात्रा करेंगे... 13 साल से कम आयु के बच्चे और 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं है. 6 महीने से अधिक गर्भवती महिला को भी यात्रा की इजाजत नहीं है."
Arvind Kejriwal: SC में सुनवाई से पहले केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, कल CBI कर सकती है गिरफ्तार