Lok Sabha Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) स्वास्थ्य संबंधी कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. फारूक अब्दुल्ला के चुनाव न लड़ने का ऐलान उनके बेटे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रावलपोरा में एक पार्टी समारोह के दौरान किया. उमर ने कहा कि पार्टी श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी. उन्होंने वोटर्स से एनसी उम्मीदवार का समर्थन करने का आग्रह किया ताकि वे दिल्ली में श्रीनगर के लोगों की आवाज बन सकें.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''उन्होंने (फारूक अब्दुल्ला ने) अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ने के लिए (पार्टी के महासचिव) अली मोहम्मद सागर और पार्टी के अन्य सदस्यों से अनुमति ली है.'' उन्होंने कहा कि ''अब यह पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र से ऐसे उम्मीदवार को उतारे जिसे मतदाता जिताएं ताकि वह दिल्ली में यहां के लोगों की आवाज बन सके.''
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आगामी संसदीय चुनाव पिछले चुनावों से बहुत अलग हैं. उन्होंने कहा, ''पिछले 30 वर्षों से चुनाव किसी न किसी तरह से प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण लोगों ने चुनावों में भाग नहीं लिया- चाहे वह बंदूक के कारण हो या बहिष्कार के आह्वान के कारण. श्रीनगर में हमारी राजनीति सीमित थी. कुछ क्षेत्रों में लोग वोट देने के लिए निकलते थे और हमारी राजनीति उसी पर चलती थी.''