PM Modi श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह का करेंगे नेतृत्व

Updated : Jun 18, 2024 22:38
|
Editorji News Desk

आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह का नेतृत्व करेंगे.देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेने के बाद मोदी का जम्मू कश्मीर का यह पहला दौरा होगा। मोदी का 20 जून को श्रीनगर आने का कार्यक्रम है और वह इसके अगले दिन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे.

श्रीनगर में अधिकारियों ने कहा, ‘‘तैयारियां चल रही है और कार्यक्रम के लिये सभी इंतजाम कर लिये गये हैं.’’ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में खेल जगत से जुड़े लोगों समेत सैकड़ों लोगों के इसमें शामिल होने की संभावना है.
अधिकारियों ने बताया कि समारोह में शामिल होने वाले लोगों की अंतिम सूची तैयार कर ली गयी है और उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले विभिन्न ‘आसनों’ का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

मोदी का श्रीनगर का आखिरी दौरा इस साल मार्च में हुआ था, जब उन्होंने यहां बख्शी स्टेडियम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था.इससे पहले, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जाधव ने कहा कि इस साल योग दिवस का मुख्य विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है जो व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की दोहरी भूमिका को रेखांकित करता है.

जाधव ने कहा कि योग अंतर-आत्मा और बाहरी दुनिया के बीच संबंध के प्रसार को रेखांकित करता है.उन्होंने कहा, ‘‘योग सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हुए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास को मजबूती देता है। हाल के वर्षों में लाखों लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी समुदायों पर योग के गहरे प्रभाव को दर्शाती है.’’

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक ग्राम प्रधान को पत्र लिख कर जमीनी स्तर पर भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रसार को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है.जाधव ने दृष्टिबाधित लोगों को सुविधा के साथ योग सीखने और अभ्यास करने में सहायता करने के लिए ‘ब्रेल में कॉमन योग प्रोटोकॉल बुक’ विवरणिका जारी की। मंत्री ने योग पर प्रोफेसर आयुष्मान कॉमिक भी जारी किया.यह पुस्तक बच्चों को रुचि और मनोरंजन के साथ योग सीखने और अभ्यास करने में मदद करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी.दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का योग दिवस प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था.

PM MODI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?