जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में जहां तक नजर जाए सिर्फ सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है. रिसॉर्ट्स की छत और सड़कें भी बर्फ की परतों से ढकी हुई दिखाई दे रही हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था. सैलानियों के लिए भी ये नजारा बेहद खूबसूरत रहा और वो इसमें काफी मस्ती करते दिखे.
IMD ने अगले पांच से छह घंटों में घाटी में बारिश की भविष्यवाणी जारी की है. श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने कश्मीर डिवीजन के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. IMD ने ये भी कहा कि इस साल मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी.
IMD के DG मृत्युंजय महापात्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, अल नीनो- ला नीनो इस साल भारत में अच्छे मॉनसून के अनुकूल हैं. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है.