Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम को एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ. जिसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया था. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया.
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
ये हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ. आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की. फिलहाल घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है. आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पूर्व मंत्री ने की पत्नी की हत्या...8 घंटे तक पीटा, नाक की हड्डी तक तोड़ दी