Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है.जम्मू के अखनूर के ज्यौडियां की मुख्य सड़क पर दो बसों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी में बताया गया है कि काली माता मंदिर बोमाल के पास शनिवार को दो बस आपस में भिड़ गईं. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन सभी को बसों से निकाला गया. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अखनूर उपजिला अस्पताल में ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- Delhi Protest: आतिशी के धरना स्थल के पास नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का प्रदर्शन शुरू, ये है मांग