रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minsiter Rajnath Singh) जम्मू पहुंच गए हैं. वो राजौरी में मुठभेड़ स्थल का दौरा करने जा रहे हैं. जहां 5 जवान शहीद हुए थे. इससे पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ (Encounter) के बीच शनिवार को मुठभेड़ स्थल का दौरा किया.
शनिवार सुबह एक बार फिर आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गया, वही बारामूला में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. राजौरी जिले के कांडी इलाके में घने जंगलों में शुक्रवार को आतंकवादियों ने विस्फोट किया था जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे वहीं मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया था. इसको देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजौरी गए हैं.
सेना ने कहा कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ को वहां मौजूद कमांडरों ने जारी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र' के सभी पहलुओं से अवगत कराया. सेना के उत्तरी कमान ने एक ट्वीट करके बताया, ‘‘ऑपरेशन त्रिनेत्र जारी है और उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौके पर मौजूद हैं. वह राजौरी के कांडी में जारी अभियान की समीक्षा कर रहे हैं, जहां आतंकवादियों के साथ फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है.'' ट्वीट में कहा गया है, ‘‘उन्हें मौके पर मौजूद कमांडरों ने अभियान के सभी पहलुओं से अवगत कराया.''