Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पनारा गांव में रविवार सुबह गोलीबारी की एक घटना में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का एक सदस्य घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की सूचना बसंतगढ़ के पनारा गांव से मिली. उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षा गार्ड के गश्ती दल ने यहां के वन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा और उनसे लोहा लिया. आशंका जताई जा रही है कि ये लोग आतंकवादी थे.
पुलिस के अनुसार, सेना और सीआरपीएम के साथ एसओजी के जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शामिल हैं. वीजीडी का एक जवान घायल हुआ है. उधमपुर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.