Jammu & Kashmir: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस कड़ी में अब जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) की बयान सामने आया है.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि बीजेपी विपक्ष का मुकाबला नहीं कर पा रही है, वे 'इंडिया' गठबंधन से डरे हुए हैं, इसलिए ईडी का इस्तेमाल करके लोगों पर इलज़ाम लगाते हैं और जब वही लोग बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो कहते हैं कि ये लोग अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए ये बीजेपी की रणनीति है."
ये भी पढें: AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि मंगलवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने राज्य में विपक्षी दलों की बैठक की थी. जिसके बाद फारुक अब्दुल्ला ने 10 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.