Janmashtami 2022 : देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस्कॉन टेम्पल (ISKCON Temple) में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं. मंदिरों में भक्तों की जबर्दस्त भीड़ देखी जा रही है. मथुरा और वृन्दावन (Mathura & Vrindavan)का नजारा तो देखते ही बन रहा है. श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर भक्त बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंच रहें हैं.
यह भी देखें: Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर कान्हा को लगाएं मखाना पाग का भोग, जानिये इसे बनाने की आसान रेसिपी
देश भर में जन्माष्टमी की धूम
कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में तो गुरुवार से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. अपने अराध्य के दर्शन के लिए भक्तों में जबर्दस्त उत्साह है. सुबह से ही भक्त मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे हैं. अपने आराध्य कन्हैया के दर्शन के लिए लाखों लोगों ने मथुरा में डेरा डाल दिया है. हर ओर राधे-कृष्ण की गूंज सुनाई दे रही हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र से लेकर गुजरात और दिल्ली से लेकर केरल तक, हर जगह मंदिरों में कृष्ण भक्तों का तांता लग हुआ है.
इस्कॉन टेम्पल में उमड़े भक्त
देश और दुनिया में श्रीकृष्ण लीलाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाले इस्कॉन टेम्पल में भी बांके बिहारी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. इस्कॉन मंदिर में दो साल बाद भव्य तरीक़े से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रही है. इस मौके पर पूरे इस्कॉन टैंपल को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है. कोरोना के चलते पिछले दो साल से मुंबई शहर में जन्माष्टमी के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन इस साल एक बार फिर से पूरे शहर में गोविंदा आला रे आला की गूंज सुनायी देने वाली है.
यह भी देखें: Krishna Janamashtami 2022: मुकुट पर मोर पंख क्यों लगाते हैं भगवान श्रीकृष्ण?