Janmashtami 2023: देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से लेकर देश के अन्य शहरों के मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से भी मनमोहक वीडियो सामने आए हैं.
श्रीनगर के घंटा घर चौक के पास श्रद्धालुओं ने कृष्ण धुन पर नाचकर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया. लोग यहां घंटाघर चौक के पास ढोल-नगाड़ों के साथ 'हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की' जयकारों के साथ थिरकते दिख रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Janmashtami 2023: मथुरा में जन्माष्टमी की धूम, जन्मभूमि के दर्शन के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालु
बता दें, भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा जन्मभूमि मंदिर समेत पूरे देश में 7-8 सितम्बर की अर्धरात्रि को मनाया जायेगा, शहरों की गली-गली हरे कृष्णा-हरे कृष्णा से गूंज रही है.