Janmashtami 2023: भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. मथुरा के मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया है. तस्वीरें भगवान कृष्ण की जन्मभूमि की है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर रहे हैं.
भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा जन्मभूमि मंदिर समेत पूरे ब्रज में 7 सितम्बर की अर्धरात्रि को मनाया जायेगा, लेकिन भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. कान्हा के जन्म के स्वागत के लिए मथुरा-वृंदावन को दुल्हन की तरह सजाया है.
यहां भी क्लिक करें: Mumbai Dahi Handi: कृष्णा जन्माष्टमी पर गोविंदाओं ने मचाई मटकी फोड़ कार्यक्रम में धूम
गली-गली हरे कृष्णा-हरे कृष्णा से गूंज रही है, जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची है.
वृंदावन (Vrandavan) में भी मंदिर भगवान के जन्म के स्वागत के लिए तैयार हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री बांके बिहारी मंदिर को फूलों और रंगबिरंगी लाइटों की रोशनी से सजाया गया है.