Janmashtami 2023: भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. मध्यरात्रि 12 बजे कपाट खुलते ही जन्मभूमि 'नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' जयकारों से गूंज उठी.
मथुरा के मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. भगवान के जन्म के बाद मथुरा-वृंदावन की गली-गली हरे कृष्णा-हरे कृष्णा से गूंज रही है, जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची और जयकारे लगाए.
यहां भी क्लिक करें: Janmashtami 2023: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, श्रीनगर में घंटाघर चौक के पास मनाया जा रहा जश्न
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि यानि 12 बजे रात को मथुरा में हुआ था. इसीलिए हर साल इसी तिथी पर भगवान के जन्म की लीला कराई जाती है और देश-दुनिया में लोग खुशी मनाते हैं.