मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Jawed Habib) अपने एक नुस्खे के चलते ट्रोलर्स (Trollers) के निशाने पर हैं. दरअसल, एक सेमिनार के दौरान जावेद हबीब ने एक महिला को स्टेज पर बुलाया और इसके सिर में थूक दिया. चौंकिए मत, ऐसा उन्होंने गलत इरादों से नहीं बल्कि ये बताते हुए किया कि अगर सिर में पानी की कमी है तो हेयर कट के दौरान उसे थूक से भी पूरा किया जा सकता है. इसके बाद वो बोले कि इस थूक में जान है.
ये भी देखें । Madhya Pradesh: PM मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए CM शिवराज ने किया महामृत्युंजय जाप
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब की जमकर खिंचाई हो रही हैं क्योंकि जिस महिला पर उन्होंने ये नुस्खा आजमाया, उसने ही आपत्ति दर्ज की. महिला ने इस हरकत को अपना अपमान बताया.