honey trap case: भारतीय सेना की जासूसी में पाकिस्तान हमेशा लगा रहता है. इसके तहत जवानों को पैसे का लालच देना और हनी ट्रैप में फंसाना सबसे बड़ी तरकीब है.राजस्थान में तैनात सेना के जवान का एक ऐसा ही मामला सामने आया है.2018 से भारतीय सेना में तैनात जवान शांतिमय राणा को पाकिस्तानी महिला एजेंट्स ने हनी ट्रैप किया. इसके बाद जवान से कई गोपनीय जानकारियां ली गईं. बदले में उसे पैसे दिये गए .जवान को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने जवान को गिरफ्तार किया है .
जवान शांतिमय राणा पश्चिम बंगाल के बांगुड़ा जिले के कंचनपुर का रहने वाला है.जयपुर के अर्टलरी यूनिट में उसकी तैनाती थी. राजयपुर पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक पाकिस्तान एजेंट गुरनौर कौर, अंकिता, निशा नाम से सोशल मीडिया के जरिए जवान से संपर्क किया था. दो महिलाओं ने राणा का नंबर लिया और उसे हनी ट्रैप कर उससे खुफिया जानकारी लेने लगीं .साथ ही राणा के खाते में कुछ पैसा ट्रांसफर करने लगीं.
राणा ने बताया कि वो मार्च 2018 से भारतीय सेना में कार्यरत है.पिछले काफी समय से वाट्सएप चैट और ऑडियो मैसेज के जरिये महिला पाक एजेंट के संपर्क में था. महिला ने खुद को यूपी के शाहजहांपुर की निवासी बताया था. महिला ने कहा था कि वो मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में काम करती हैं और जबकि दूसरी महिला का नाम निशा बताया था उसके बारे में जानकारी दी थी कि वो मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में काम करती है.