JDU Meeting: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा को पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय झा ने कहा, "बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे दी है. मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. उन्होंने 20 साल में बिहार में बड़ा बदलाव लाया है. इनके काम को, बात को लेकर अन्य जगह भी जाना उद्देश्य रहेगा."
आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी जेडीयू
उधर, इससे पहले जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, " सीएन नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वे हमेशा एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेंगे. बिहार हाईकोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. हम विशेष दर्जे और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे."