Indian Institutes of Technology: आईआईटी में इस साल 45 सीटें खाली रह गई हैं. पिछले पांच सालों ऐसा में पहली बार हुआ है. आईआईटी में इस साल उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 17 हजार 385 थी. संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग प्रक्रिया के छह राउंड के बाद 23 IIT में 17,340 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं. इसमें 3,422 महिला कैंडिडेट शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि JoSAA के अंत में आवंटित सीटों की संख्या हमेशा काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत में उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक रही है. पिछले पांच साल के आंकड़ों से इस बात की जानकारी सामने आई है.
Odd-Even: ऑड-ईवन पर सुप्रीम कोर्ट में साइंटिफिक स्टडी पेश, केजरीवाल सरकार ने कही ये बात