JEE Main Toppers 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस के जनवरी सेशन के नतीजों की घोषणा (JEE Main Result) कर दी गई है. रिजल्ट का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर किया गया है. इस परीक्षा में 20 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं. हालांकि इस लिस्ट में किसी भी लड़की का नाम नहीं है. बता दें कि जेईई मेन पेपर 1 के लिए 2.4 लाख महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें मेसाला प्रणति श्रीजा महिला टॉपर बनीं और उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल हासिल हुआ. 20 टॉपरों में से 14 जनरल कैटेगरी के, 4 ओबीसी और एक-एक जनरल ईडब्ल्यूएस व एससी कैटेगरी से हैं.
वहीं एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 50 स्टूडेंट्स के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है, क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं. इन उम्मीदवारों के मामलों को अलग से एक समिति के समक्ष रखा जा रहा है. समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद उनके स्कोर को घोषित करेगी. बता दें कि इस साल JEE-मेन जनवरी परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 60 हजार 64 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से कुल 8 लाख 23 हजार 967 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए