नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार देर रात JEE Mains एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया. सेशन-2 के रिजल्ट में 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 56 कैंडिडेट्स में दो गर्ल्स स्टूडेंट भी हैं. JEE Mains की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर कैंडिडेट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार JEE Mains एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित हुआ था.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हुई परीक्षा में अनुचित तरीकों के इस्तेमाल को लेकर 39 परीक्षार्थियों के जेईई-मुख्य परीक्षा देने पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले कैंडिडेट्स ने इस रिजल्ट पर काफी खुशी जताई है और उनके पैरेंट्स का कहना है कि आखिर मेहनर रंग ले ही आई.
Ashok Gehlot के कहने पर फोन टैपिंग के ऑडियो किये थे वायरल- लोकेश शर्मा