राज्यसभा चुनाव ने कांग्रेस और JMM के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऑफर का ठुकरा दिया है. पार्टी ने महुआ माजी को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस चाहती थी कि झारखंड से कांग्रेस का उम्मीदवार राज्यसभा में जाए और हेमेंत सोरेन की पार्टी उसका सपोर्ट करे. इसे लेकर सोनिया गांधी और सोरेन के बीच लंबी बैठक हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला.
ये भी पढें: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या... अनुभवहीन सरकार की वजह से या कुछ और है वजह?
पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं. इस बारे में आजतक से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महुआ माजी को उम्मीदवार घोषित करना JMM का निजी फैसला है. इस बारे में कांग्रेस से कोई राय नहीं ली गई. उन्होंने ये भी बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर अविनाश पांडे से बात कर चुके हैं. वहीं हेमंत सोरेन ने पार्टी के फैसले का क्रेडिट शिबू सोरेन को दिया. उन्होंने कहा कि महुआ माजी को उम्मीदवार बनाने से पहले काफी मंथन किया गया था. सोनिया गांधी से भी जो मुलाकात हुई थी, उसकी सारी जानकारी शिबू सोरेन को दे दी गई थी. उसके बाद ही महुआ माजी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर सहमति बनी.