Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका में एक 16 साल के लड़के को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि किशोर की बाइक की टक्कर एक भैंस से हुई. भैंस मालिक किशोर से हर्जाना देने को कहा. इसी बीच आस-पास की भीड़ आक्रोशित हुई और लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, किशोर फुटबॉल मैच देखकर लौट रहा था. उसके साथ तीन और दोस्त थे. मारपीट के बाद किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मृतक के दोस्त मौके से भाग निकले. हालांकि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.