झारखंड में स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिसके बाद इस मामले में अबतक पकड़े जा चुके आरोपियों की संख्या आठ हो चुकी है. एक अधिकारी ने खबर दी कि घटना में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
अपने पति के साथ वर्ल्ड टूर पर निकली स्पेनिश महिला से हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिलों पर बांग्लादेश से दुमका पहुंचे थे और बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे.
इससे पहले मंगलवार को झारखंड पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता स्पेनिश महिला के पति को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया था. वहीं पीड़िता के पति ने मामले की तेज जांच के लिए पुलिस को थैंक्स भी कहा था.
Farmers Protest: आज दिल्ली के जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे किसान, कई जगहों पर धारा 144 लागू