दिवाली (Diwali) की रात झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड (Bus Stand) पर दिवाली की रात एक बस (Bus) में आग लग गई, जिसमें जलकर ड्राइवर और कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अधजले शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: Video Viral: फर्रुखाबाद में अस्पताल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, पति-पत्नी और 'वो' का हुआ आमना-सामना
बताया जा रहा है कि दीपावली की रात दोनों बस में दीए जलाकर सो गए थे. रात को अचानक बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से बस में सो रहे दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंची, तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है.