झारखंड पुलिस ने सामूहिक बलात्कार की शिकार स्पेनिश महिला को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया है. Deputy Commissioner ने 10 लाख रुपये का चेक पीड़िता के पति को सौंपा. मुआवजा स्वीकार करते हुए पीड़िता के पति ने पुलिस को मामले की तेजी से जांच के लिए धन्यवाद दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मार्च को दुमका में कथित रूप से स्पेनिश महिला सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई थी. स्पेनिश पर्यटक के साथ हंसडीहा थाना क्षेत्र में उस समय सामूहिक बलात्कार किया गया जब वह पश्चिम बंगाल से नेपाल जा रही थी.
वहीं झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका जिले में स्पेन की एक महिला से सामूहिक बलात्कार से संबंधित मामले का सोमवार को स्वत: संज्ञान लिया और राज्य सरकार से मामले पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. अदालत ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), मुख्य सचिव और दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस. चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की खंडपीठ ने इस संबंध में डीजीपी, मुख्य सचिव और एसपी को नोटिस जारी किया. अहम ये है कि अदालत सात मार्च को इस मामले की सुनवाई करेगी.
Indian National Dies: उत्तरी इजरायल में मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत, दो अन्य घायल