झारखंड (Jharkhand) की राजनीति में आज दिनभर सियासी ड्रामा देखने को मिला, जहां सियासी उठापटक के बीच शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन (hemant Soren) के आवास पर गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई. सभी को लग रहा था कि बैठक के बाद जब विधायक बाहर निकलेंगे तो बैठक के बारे में ज़रूर कुछ जानकारी निकलेगी. बैठक से विधायक बाहर तो निकले लेकिन पैदल नहीं, बल्कि 3 लग्जरी बसों में सवार होकर और उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन भी थे.
हेमंत सोरेन वे विपक्ष को दिखाई एकजुटता
सीएम आवास से 3 लग्जरी बसों में कांग्रेस और JMM के 41 विधायकों सहित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से एक अनजान जगह के लिए निकले, लेकिन कुछ ही देर में सभी अटकलों से पर्दा उठ गया, जब सीएम हेमंत सोरेन पड़ोसी जिले खूंटी के लतरातू डैम (latratu dam) पर बने रिजॉर्ट पहुंचे और यहां विधायकों के साथ वोट राइड की. सीएम की इस पिकनिक को विपक्ष को एकजुटता दिखाने के संदेश के तौर पर देखा गया. सभी को लग रहा था कि विधायकों में टूट के डर से सीएम सभी विधायकों को लेकर किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट हो सकते हैं, लेकिन देर शाम इस घटनाक्रम में भी सियासी ड्रामा देखने को मिला जब सीएम विधायकों के साथ रांची लौट आए.
देर रात सीएम आवासा पर खास मीटिंग
रांची लौटकर सीएम हेमंत सोरेने ने गठबंधन के विधायकों के साथ मीटिंग की. इस खास बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल हुए और उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.