बिहार के बाद झारखंड में भी निर्माणाधीन पुर गिरने की खबर सामने आई है. राज्य के गिरिडीह के अरगा नदी पर बन रहा पुल रविवार सुबह जमींदोज हो गया. बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण 5.5 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा था. अधिकारियों की मानें तो पुल का पिलर धंस गया, जिससे गार्डर टूट कर नदी में गिर गया. हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में अरगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा था. हालांकि पहली बारिश को झेल नहीं पाया और पूरा बनने से पहले ही गिर गया.
इससे पहले बिहार में 11 दिनों में 5 अर्धनिर्मित पुलों के गिरने की खबर सामने आ चुकी है.
इसे भी पढ़ें- UP में नाबालिग के लिए पेट्रोल-डीजल भरवाने का नियम बदला, जानिये क्या है?