झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले ED की टीम ने सोमवार सुबह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ED ने झारखंड के एक मंत्री के निजी सचिव के पास से 20 करोड़ रुपये बरामद किए. बता दें कि एजेंसी राज्य की राजधानी रांची में छापेमारी कर रही है, इस दौरान टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. अहम ये है कि जांच एजेंसी को कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं.