झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकारी चैम्बर की तलाशी ली जा रही है. ईडी ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पर छापा मारा है. ईडी सचिव संजीव लाल के दफ्तर के कागजात को खंगाल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यालय के अन्य कर्मियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. इस समय बंद कमरे में पूछताछ हो रही है.
आपको बता दें कि 6 मई को ईडी ने संजीव लाल के नौकर के आवास पर छापेमारी की थी. यहां पर 35 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. इसके साथ ही ईडी ने ज्वैलरी, फ्लैट वगैरह भी जब्त में लिया था.
6 मई की रात को ही ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- ED Raids in Jharkhand: ईडी ने की झारखंड में 110 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और ड्रग्स की जब्ती, देखें Video