लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान झारखंड से 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी में ED द्वारा सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के घरेलू सहायक के परिसर सहित कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान बरामद की गई लगभग 35 करोड़ रुपये की नकदी शामिल है.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने PTI को बताया, ‘‘लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से अब तक झारखंड में 110.36 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य सामान जब्त किए गए हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘यह झारखंड में आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की गई सबसे अधिक राशि है. 2019 में केवल पांच करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी.’’ झारखंड में लोकसभा के चुनाव चरण में होंगे जिसकी शुरुआत 13 मई के मतदान से होगी.
Teachers Recruitment case में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक