General Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई को झारखंड के जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस-जेएमएम-राजद ने झारखंड को लूट का अड्डा बना रखा है. JMM को विकास का कखग भी नहीं मालूम है.'
'शहजादे की भाषा माओवादियों जैसी है, वो उद्योग और निवेश का विरोध करते हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. जेएमएम-कांग्रेस ने केवल अपनी तिजौरियां भरी हैं. कांग्रेस से देश के संविधान को खतरा है. ओबीसी-पिछड़ों के आरक्षण को ये छीनना चाहते हैं.'
इसे भी पढ़ें- General Elections: 'पहले बैंक अकाउंट फ्रीज फिर...' Kejriwal ने बताया AAP को खत्म करने के BJP के तीन प्लान