Hemant Soren Oath Ceremony हेमंत सोरेन ने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. झारखंड के राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन और उनका परिवार मौजूद रहा. पूर्व सीएम चंपई सोरेन समेत मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और दूसरे नेता भी मौजूद रहे. पांचवी विधानसभा में तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. 2019 में जब जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो उस वक्त ऐसा लगा था कि राज्य में 5 साल स्थिर सरकार चलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ
आपको बता दें कि झारखंड में अबतक एकमात्र बीजेपी सीएम रघुवर दास के अलावा किसी भी दूसरे मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा किया है. राज्य निर्माण के बाद से ही यहां अस्थिरता का दौर जारी है. एमएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे.