Jharkhand: झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन शुक्रवार 28 जून को रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आ गए हैं. जेल के बाहर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया.
उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उन्हें लेने के लिए जेल के बाहर पहुंची थी. जेल से बाहर आते ही हेमंत ने भी हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया. बता दें कि शुक्रवार सुबह झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी. 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि अदालत ने सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला 13 जून को सुरक्षित रख लिया था. सोरेन के वकील ने बताया कि सोरेन को जमानत दे दी गई है. उधर, अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया, वह दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहाई के दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है.
इसे भी पढ़ें- NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित