Jharkhand: जेल से रिहा होने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने कहा, "मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाकर जेल में बंद कर दिया गया. लोगों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. न्यायालय ने अपना न्याय सुनाया है उनकी वजह से ही में आज बाहर आया हूं. मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं."
उन्होंने कहा, "विगत 5 महीनों के बाद मैं जेल से बाहर आया हूं. पिछले 5 महीने झारखंड के लिए चिंताजनक रहे. पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया था. न्याय की प्रक्रिया बड़ी लंबी हो गई. आज देश में राजनेता, पत्रकारों और आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. आज एक संदेश है की किस तरीके से हमारे खिलाफ षड़यंत्र करके जेल में डाला गया."
बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन शुक्रवार 28 जून को रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आ गए. शुक्रवार सुबह ही झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी.
इसे भी पढ़ें- NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित