Jharkhand Bus Accident: झारखंड के रांची में शनिवार सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची के मांडर में सुबह-सुबह बच्चों को लेकर जा रही सेंट मारिया स्कूल बस तेज रफ्तार के कारण सड़क से उतरकर खेत में जा गिरी. हादसे में कम से कम 16 बच्चे घायल हो गए. अधिकारियों का कहना है कि बस की स्पीड तेज होने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस खेत में पलट गई.
हादसा रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के चुंद में हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं. उन्हें उनके घर भेज दिया गया है.
इस पूरे हादसे को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने चिंता जाहिर की है.उन्होंने कहा कि मांडर में स्कूल बस दुर्घटना में कुछ बच्चों के घायल होने की खबर से वे दुखी हैं. उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन की टीम बच्चों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है. मैं सभी बच्चों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं.'
इसे भी पढ़ें- Nainital Forest Fire: नैनीताल के जंगलों में लगी आग हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची, वन विभाग ने मांगी मदद