Jharkhand ED Raid: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन जारी किया है. ईडी ने आलमगीर आलम को 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से ही बीते दिनों 35 करोड़ कैश मिले थे. इसके साथ ही ईडी ने ज्वैलरी, फ्लैट वगैरह भी जब्त में लिया था. 6 मई की रात को ही ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था.
नोटों के पहाड़ मिलने को लेकर बीते दिनों पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 'इंडी गठबंधन के लोग भ्रष्टाचारी हैं, लेकिन भाजपा एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेगी.' (edited)
इसे भी पढ़ें- Jharkhand ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ED, मंत्री के PS संजीव लाल भी साथ में मौजूद