Jharkhand High Court : झारखंड हाईकोर्ट ने एक मुकदमे को लेकर चल रही सुनवाई में जवाब दाखिल करने में देरी की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. दरअसल ये मामला 2018 का है जब राहुल गांधी ने कांग्रेस के अधिवेशन को संबोधित करते हुए अमित शाह का जिक्र करते हुए उन्हें कथित तौर पर हत्यारा कहा था . उन्होने कहा कि "कोई हत्यारा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है ये बीजेपी में ही संभव है"
राहुल गांधी के बयान के वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे. इस पर झारखंड के चाईबासा की एमपी एमएलए कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिली थी और चाईबासा कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी थी और राहुल गांधी को जवाब दाखिल करने को कहा था लेकिन तय समय तक जब राहुल गांधी ने जवाब दाखिल नहीं किया तो हाईकोर्ट ने 1हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.