झारखंड में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार में मंत्री आलमगीर के पीए संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के ठिकानों पर चली 16 घंटे से अधिक की छापेमारी के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से ईडी को 35 करोड़ से अधिक की रकम बरामद हुई है वो भी खटाखट,ठका-ठक, ठका-ठक,ठका-ठक.
पीएम मोदी ओडिशा के नबरंगपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा, अभी घर जाओगे तो टीवी पर देखना। आज यहां पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं... नोटों के पहाड़। लोगों का चोरी किया माल पकड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें: Teachers Recruitment case में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
ये तस्वीरें देखिए कैसे ED के लोग नोट गईं रहे हैं खटाखट,ठका-ठक, ठका-ठक,ठका-ठक.इतना पैसा बाप रे बाप......इतना पैसा शायद ही किसी आम आदमी ने अपनी आंखों से देखा होगा. ये तस्वीरें हैं झारखंड में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के कमरे की जहां से नोट गिनने की आवाज़ आई खटाखट,ठका-ठक.आपको बता दें कि जनता की लूट के इन नोटों की गिनती कर रही हैं ED कि टीम.
झारखंड में कांग्रेस के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री हैं आलमगीर आलम, उनके पीए हैं संजीव लाल और संजीव लाल के नौकर का नाम हैं जहांगीर के घर से ED को छापेमारी में 32 करोड़ रुपये कैश मिला है, जबकि मंत्री के पीए संजीव लाल के करीबी ठेकेदार मुन्ना के घर से 3 करोड़ रुपये मिलने का दावा है.
अब सवाल ये है की लगातार ED के एक्शन पर बोलने वाला विपक्ष जनता के पैसे की इस लूट पर चुप्पी क्यों साधे हुए है. खैर सुनिए मंत्री महोदय ने इस पर क्या बोला. यहां एक बात ये भी ध्यान देने वाली ये भी है कि झारखंड में 28% लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और प्रतिव्यक्ति पर 30 हज़ार से ज़्यादा का कर्ज़ है ऐसे में नोटों के ये पहाड़ भ्रष्टाचार के दीमकों द्वारा झारखंड को खोखला करने की कहानी भी खटाखट,ठका-ठक बयान कर रहे हैं