झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार और बुधवार को कैश कांड मामले में हुई दो दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने आलमगीर को अरेस्ट किया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ईडी ने आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से छापेमारी में 35 करोड़ कैश बरामद किए थे. ईडी इसी मामले में लगातार जांच कर रही है. बता दें कि मामला टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का है.
मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए विभाग के चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम ने भी ईडी को कई अहम जानकारियां दी थी, जिसमें वीरेंद्र राम के द्वारा बताया गया था कि कमीशन का करोड़ों रुपया उन्होंने संजीव लाल को दिया था.
इस मामले में संजीव और जहांगीर की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट ने दिया स्पेशल ट्रीटमेंट...! Amit Shah ने दिया ये बड़ा बयान