Jharkhand: झारखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूलों और अल्पसंख्यक स्कूलों समेत तमाम स्कूलों को सरकार ने 8वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है.
राज्य में अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए राज्य प्रशासन ने ये फैसला किया है. ये आदेश स्कूल के शिक्षकों और दूसरे स्टाफ पर लागू नहीं होगा यानी वो लोग नियमित स्कूल आते रहेंगे और उनकी गर्मी की छुट्टी के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा
इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि 8वीं से ऊपर के क्लास के स्टूडेंट्स को सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी इस दौरान प्रार्थना, खेल- कूद और आउटडोर एक्टिविटी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी