Video: रांची में जुमार पुल के पास स्थित बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस में रविवार को अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पूरा बीएसएनएल ऑफिस काले धुएं से भर गया. आसमान भी काला नजर आ रहा था. आग बुझाने के लिए दकमल की कई गाड़ियों के साथ 10 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि आग की वजह से करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची के बीआईटी ओपी इलाके में बीएसएनएल के सर्किल ऑफिस के स्टोर परिसर में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया.
बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि BSNL के इस ऑफिस में फाइबर ऑप्टिक, केबल, पाइप सहित अन्य समान रखे जाते थे. पूरे सर्किल के इक्यूपमेंट इस स्टोर में रहते थे. आग लगने से करोड़ों के समान जलकर खाक हो गए.
इसे भी पढ़ें- Video: दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग...एल्युमीनियम व्यापारी ने ऐसे बचाई जान